आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi - Raj Barman

आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi – Raj Barman

“आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi – Raj Barman Song Tum Pe Marna Hai is a new Zee Music Official Presented by Zee Music Co, Directed by Ranju Varghese Produced by Chilli ‘N’ Oregano and Fab Media, Sung by Raj Barman, Music by Raees & Zain – Sam, Lyrics by Vikki Nagar, starring by Mohsin Khan & Aneri Vajani.

Aashiq Hoon Lyrics In Hindi:

आग दिल में लगा दी है तूने मगर
मैं जला दूंगा या खुद ही जल जाऊंगा
आग दिल में लगा दी है तूने मगर
मैं जला दूंगा या खुद ही जल जाऊंगा

तेरे आँखों से मुमकिन है बह जाऊं मैं
इश्क़ में अश्क़ में बनके निकल जाऊंगा

तू तो मौसम है
तू तो मौसम है
तू तो मौसम है शायद बदल जायेगी
मैं तो आशिक़ हूँ कैसे बदल जाऊंगा
तेरे सीने में हर पल धड़कता हूँ मैं
कैसे दिल मैं तेरे उतर जाऊंगा

तू तो मौसम है शायद बदल जायेगी
मैं तो आशिक़ हूँ कैसे बदल जाऊंगा

www.alfaazism.com

टूट कर जो ज़मीन पे बिखर जाए वो
आसमान का मैं कोई सितारा नहीं
तुझको हक़ हैं मुझे भूल जाए मगर
मैं तुझे भूल जाऊं गवारा नहीं

कभी दरिया समंदर या तूफ़ान है
इश्क़ में इश्क़ के इम्तेहान कम नहीं
जो भी अंजाम होगा वो मंज़ूर हैं
इश्क़ में जान भी जाए कोई गम नहीं

शाख से फूल
शाख से फूल
शाख से फूल बनके तू झड़ जायेगी
मैं मगर खुशबू बनके बिखर जाऊंगा
तू तो मौसम हैं शायद बदल जाएगी
मैं तो आशिक़ हूँ कैसे बदल जाऊंगा

तेरे सीने में हर पल धड़कता हूँ मैं
कैसे दिल मैं तेरे उतर जाऊंगा
तू तो मौसम हैं शायद बदल जाएगी
मैं तो आशिक़ हूँ कैसे बदल जाऊंगा.

आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi – Raj Barman

Aashiq Hoon Video Song:

More Lyrics For You

मोरा पिया Mora Piya Lyrics In Hnindi – Javed Ali

रुनझुन Runjhun Lyrics In Hindi – Vishal Mishra

फिर से ज़रा – शा Phir Se Zara – Sha Lyrics In Hindi – Attack – Part 1

Song Title: Aashiq Hoon

Album:

Starring:

Mohsin Khan
Mohsin Khan
Aneri Vajani
Aneri Vajani

Singer:

आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi - Raj Barman
Raj Barman

Lyrics:

Vikki Nagar
Vikki Nagar

Music:

Raees-Zain-Sam
Raees-Zain-Sam

Music Label:

आशिक़ हूँ Aashiq Hoon Lyrics In Hindi - Raj Barman
Zee Music Company

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *