लता मंगेशकर के 10 सबसे यादगार गाने - Top 10 Songs of Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर के 10 सबसे यादगार गाने – Top 10 Songs of Lata Mangeshkar

माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू” जी हां 1943 में गया ये गाना लता मंगेशकर जी का पहला गाना है जो उन्होंने एक मराठी फिल्म जिसका नाम “गजाभाऊ” है के लिए गया था. देश की आजादी से भी पहले ही लता जी का नगमों को स्वर में बाँधने का सिलसिला शुरू हो गया था लगभग 80 साल लता जी ने अपनी आवाज़ को परवाज़ चढ़ाया आज हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहकर हमरे बीच से विदा लेने वाली लता जी हमेशा हमेशा इस दुनिया में अपनी आवाज़ के रूप में जिन्दा रहैंगी. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

अपने नायाब गानों की बदौलत उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. लोग उनकी मुधर आवाज़ में गीत सुनकर मदहोश हो जाया करते थे. आज भारत की स्वर कोकिला उन्हीं गानों को अपनी निशानी के तौर पर छोड़ दुनिया से रुकसत हो गई हैं आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने रह-रह कर उनकी याद दिलाएंगे. हमने इंटरनेट पे उनके दस सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानो की लिस्ट बनाई है. और अगर आप कोई लगता है इन गानों से अलग लता जी का कोई और गाना टॉप 10 गानों में सुमार होना चाहिए तो हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए.

लता मंगेशकर के 10 सबसे यादगार गाने – Top 10 Songs of Lata Mangeshkar

1. अजीब दास्तां है ये

2. जिंदगी प्यार का गीत है

3. लग जा गले

4. ऐ मेरे वतन के लोगों

5. मेरे ख्वाबों में जो आए

6. आजा पिया तोहे प्यार दूं

7. भीगी भीगी रातों में

8. परदेसिया ये सच है पिया

9. एक प्यार का नग़मा है

10. आज फिर जीने की तमन्ना है

Movie: दिल अपना और प्रीत पराई (1960)

Music by: शंकर-जयकिशन

Lyrics by: शैलेन्द्र

Movie: सौतन (1983)

Music by: उशा खन्ना

Lyrics by: सावन कुमार

Movie: Woh Kaun Thi (1964)

Music by: मदन मोहन

Lyrics by: राजा मेहँदी अली खान

The Finale from the “Lata An Era In An Evening” Concert in Mumbai on 9th March 1997

Music by: C. रामचंद्र

Lyrics by: प्रदीप कुमार

Movie: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

Music by: जतिन-ललित

Lyrics by: आनंद बक्शी

Movie: बहारों के सपने (1967)

Music by: R. D. बर्मन

Lyrics by: मजरूह सुल्तानपुरी

Movie: अजनबी (1974)

Music by: R. D. बर्मन

Lyrics by: आनंद बक्शी

Movie: मी. नटवरलाल (1979)

Music by: राजेश रोशन

Lyrics by: आनंद बक्शी

Movie: शोर (1972)

Music by: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

Lyrics by: संतोश आनंद

Movie: गाइड

Music by: S.D. बर्मन

Lyrics by: शैलेन्द्र

लता मंगेशकर के 10 सबसे यादगार गाने – Top 10 Songs of Lata Mangeshkar

हम हिंदुस्तानी Hum Hindustani Lyrics In Hindi – Dhamaka Records

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *